शी वेब सीरीज़: बनाने से पहले थोड़ा और विचार करना था


जहां पुलिस इस बात के लिए बदनाम हो कि किसी से भी कोई भी जुर्म कुबूल करवा सकती है, वहां शी (SHE) जैसा वेब सीरीज़ बनाने से पहले थोड़ा और सोच विचार कर लेना चाहिए था.


ने​टफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज़ इस वेब सी​रीज़ में नशे के व्यापार में शामिल एक अपराधी से जानकारी निकलवाने के लिए क्राइम ब्रांच एक लेडी सब इंस्पेक्टर को आगे कर देती है, क्योंकि वह सिर्फ उसी को जानकारी देने की शर्त रख देता है.


और वो अपराधी जानकारी देने के नाम पर उस महिला सब इंस्पेक्टर को ही एक्सप्लॉएट करने वाली भद्दी-भद्दी बातें करता है.


अपराधी के पकड़ में आने के बाद ऐसा प्रयोग और अपराधी को पुलिस द्वारा ऐसी सुविधा दिए जाने का उदाहरण शायद ही कहीं मिले.


सोचता हूं कि जब ऐसे आइडिया पर वेब सीरीज़ बनाने की चर्चा होती होगी तो क्या होता होगा? शायद सभी उस आइडिया को लेकर बिना कुछ सोचे एक साथ बोल देते होंगे, एक्सीलेंट...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

असली मस्तराम की तलाश

हैप्पी फीट: मछली की तरह तैरने वाला पक्षी पेंग्विन