असली मस्तराम की तलाश
भारत के उत्तरी क्षेत्र के मशहूर पोर्न लेखक की काल्पनिक जीवनी पर आधारित अपनी फिल्म 'मस्तराम' की रिलीज का इंतजार कर रहे निर्माता सुनील बोहरा असली मस्तराम की तलाश कर रहे हैं। 'मस्तराम' फिल्म नौ मई को रिलीज हो रही है, लेकिन फिल्म की शुरुआत से ही बोहरा और उनकी टीम को यह सवाल परेशान कर रहा है कि 'असली मस्तराम कहां हैं?' पूरे उत्तर भारत में लोग 'मस्तराम' की किताबें खरीदते हैं, लेकिन लेखक के बारे में बमुश्किल ही कोई कुछ जानता है। बोहरा को यकीन था कि समय के साथ वह 'मस्तराम' तक पहुंच जाएंगे। उनका मानना है कि असली लेखक के बिना फिल्म अधूरी है। बोहरा ने कहा, 'अगर मस्तराम ने कभी कोई किताब नहीं लिखी, तो हम यह फिल्म कैसे बनाते।' बोहरा फिल्म से मिलने वाले लाभ का कुछ हिस्सा मस्तराम को देना चाहते थे। बोहरा ने एक बयान में कहा, 'अगर असली मस्तराम या उनके लेखन का प्रकाशन करने वाला कोई प्रकाशक उनके परिवार या आश्रितों के बारे में जानता है, तो कृपया हमसे संपर्क करें, क्योंकि वह सुर्खियों और पारिश्रमिक के हकदार हैं।" बोहरा बद्रर्स के बैनर तले...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें